---Advertisement---

MDDA की बड़ी कार्यवाही, बहुमंजिला भवन किया सील

By: Tarannum Hussain

On: Tuesday, September 23, 2025 9:15 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: ऋषिकेश में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सोमवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि यहां प्राधिकरण ने एक बहुमंजिला भवन को सील कर दिया है। यह कार्रवाई भुवन रावत कि ओर से निर्मल बाग, ब्लॉक–बी में किए जा रहे अवैध निर्माण पर की गई। साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी गई है।

नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण की टीम सोमवार को ऋषिकेश पहुंची। यहां मौके पर पहुंचते ही टीम ने भवन की पड़ताल की और फिर सील लगाने की औपचारिकताएं पूरी कीं। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता मनीष डिमरी, अमित भारद्वाज, सुपरवाइज़र बीरेंद्र खंडूरी, सतीश कुमार समेत पुलिस बल मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने ऐसे तमाम अवैध भवनों की लिस्ट तैयार कर ली है। अगली कार्रवाई में कई और भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। बंशीधर तिवारी ने साफ कहा कि एमडीडीए अब दिखावे की नहीं, ठोस कार्रवाई की नीति पर काम करेगा। नियम तोड़ने वालों पर सिर्फ जुर्माना नहीं, बल्कि सीधा ताला जड़ा जाएगा।

एमडीडीए की स्वीकृति लेना अनिवार्य

वहीं कार्यवाही पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि बिना स्वीकृति किए गए निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। शहर का मास्टर प्लान तार-तार करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। आज सीलिंग हुई है, कल बुलडोज़र भी चल सकता है। उन्होंने आम नागरिकों को भी चेताया कि निर्माण शुरू करने से पहले एमडीडीए की स्वीकृति लेना अनिवार्य है, वरना कार्रवाई तय है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment