---Advertisement---

उत्तराखंड यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड में बड़ी कार्रवाई, इन्हें किया निलंबित

By: Tarannum Hussain

On: Wednesday, September 24, 2025 6:51 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, टिहरी के अगरोड़ा कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी पेपर हल कर भेजने में संलिप्त पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है। उत्तराखंड के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान बरती लापरवाही के चलते सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।

पुलिस विभाग में भी कार्रवाई

हरिद्वार एसएसपी ने परीक्षा केंद्र पर तैनात दारोगा रोहित कुमार और सिपाही ब्रह्मदत्त जोशी को भी निलंबित कर दिया है। रुड़की सीओ नरेंद्र पंत को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है।

पेपर लीक का मामला

21 सितंबर को हरिद्वार के आदर्श बाल इंटर कॉलेज से सामने आया था पेपर लीक का मामला। मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी गठित की गई है।

सरकार की कार्रवाई

उत्तराखंड सरकार ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की इस कार्रवाई से युवाओं में थोड़ी राहत महसूस हो रही है ।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment