काशीपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से बड़ी खबर है। यहां काशीपुर में मोहल्ला अल्ली खां में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हंगामा मच गया। उपद्रव के बाद इलाके में धारा 163 लगा दी गई है। साथ ही यहां निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि विभिन्न विभागों के साथ मिलकर प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में जहां रैली निकाली गई थी वहां पीले पंजे का सहारा लेकर उस गली के अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया। साथ ही प्रशासन ने बिजली चोरी के मामले में कई घरों पर कार्रवाई की है। साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है।
17 घरों के काटे गए कनेक्शन, 11 पर एफआईआर दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में सोमवार को राजस्व विभाग, नगर निगम काशीपुर, विद्युत विभाग काशीपुर, प्रदुषण विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा सयुंक्त बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जहां मामले में सख्ती दिखाते हुए नगर निगम मेयर पद के पूर्व प्रत्याशी नदीम अख्तर, हनीफ गांधी और दानिश चौधरी समेत 400–500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। बताया जा रहा है कि टीम ने मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित बिजली के कुल 17 घरों कनेक्शन काटे है। जिसमें 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं एक मामले में नियमानुसार जनाधार केंद्र संचालित ना करने पर केंद्र की आईडी निरस्त किए जाने की संस्तुति की गई है।
35 घरों पर चला बुलडोजर
बताया जा रहा है किपुलिस के बाद नगर निगम की टीम नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। यहां दो जेसीबी भी मौके पर आई जिन्होंने मकान के आगे बने नाले पर बने अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की। नगर निगम द्वारा निगम की नाली पर अवैध रूप अस्थायी अतिक्रमण करने वाले 35 से 40 घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। ट्रेड लाइसेंस ना पाए जाने पर कुल 16 हजार का चालान कर अर्थ दंड वसूला गया. एक बेकरी द्वारा प्रदुषण के मानक पूर्ण ना किए जाने पर प्रदुषण विभाग द्वारा कार्रवाई की गई. जिला विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से निर्मित 12 सारांचनाओं का नियमानुसार चालान किया गया।
बिना नक्शे के भवनों पर भी रडार
बता दें कि क्षेत्र में प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में प्राधिकरण व राजस्व की टीम भी मौके पर थी, बिना नक्शा पास कराए गए चल रहे व्यवसायिक भवनों के चिहि्नकरण किया गया आने वाले दिनों में इन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं राजस्व खातों की जांच तेज कर दी गई। वहीं हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आंकलन किया जा रहा है ऐसे में आने वाले दिनाें में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
काशीपुर में धारा 163 लागू
वहीं काशीपुर में बीती देर रात जुलूस के दौरान पुलिस के साथ की गई अभद्रता और मारपीट के बाद प्रशासन द्वारा चुंगी तिराहा बांसफोडान से किला तिराहा तक अल्ली खां और कर्बला विजयनगर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। ऐसे में धारा 163 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलेगा और सार्वजनिक स्थान पर चार से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे. इसके अलावा किसी भी तरह के जुलूस पर बिना अनुमति के पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. वहीं किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ और शस्त्र लेकर कोई भी व्यक्ति नहीं चलेगा।
बताया जा रहा है कि काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में रविवार रात सैकड़ों युवा तख्तियां लेकर जुलूस निकाल रहे थे। मुस्लिम समाज के सैंकड़ों नाबालिग युवकों ने आई लव मुहम्मद के नारे लगाकर एक सुनियोजित रैली निकाली, जिसकी पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।इसी बीच जुलूस में अराजकता फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की पुलिस गाड़ी पहुंची। लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पत्थर लगने से वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ।पुलिस के समझाने का प्रयास करने पर उपद्रवियों ने काशीपुर कोतवाली के एसएसआई के साथ मारपीट कर दी। मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देेशन में कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता नदीम अख्तर समेत सात उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।





