हरिद्वार: मंगलौर हाईवे पर गुरुवार को एक प्रेमी-प्रेमिका विवाद अचानक हाईवोल्टेज ड्रामे में बदल गया, जिससे हाईवे पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना तब हुई जब युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई थी और बीच सड़क पर उसका भाई उन्हें रोकने आया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती का भाई उनके प्रेम संबंध का विरोध कर रहा था। बहस के दौरान गुस्साए प्रेमी ने सड़क किनारे रखी ईंट उठाकर खुद के सिर पर वार कर लिया। युवक खून से लथपथ हो गया, जिससे युवती चिल्लाती रही — “भैया उसे छोड़ दो!” इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पूछताछ में युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन का युवक से पिछले तीन साल से संबंध चल रहा है। उसने आरोप लगाया कि युवक या तो शादी करे या बहन का पीछा छोड़े।
पुलिस के अनुसार झगड़े में दोनों युवकों को चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।





