उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती को झांसे में लिया और फिर उसे होटल ले गया। सामाजिक संगठनों की सतर्कता से मामला सामने आया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया।
यह घटना रुद्रपुर शहर की है, जहाँ युवक ने अपनी असली पहचान छुपाकर युवती से अपनी झूठी पहचान बता कर उससे दोस्ती की।और अपने झूठे प्यार का झांसा देकर युवती को देर रात होटल पहुँचा।होटल पहुंचे पर होटल प्रबंधन को उस पर शक हुआ। प्रबंधन ने तुरंत सामाजिक संगठनों को मामले की सूचना दी। कार्यकर्ता और पुलिस मौके पर पहुंचती है और आरोपी युवक व युवती को कोतवाली ले जाती है।
डेढ़ साल से बोल रहा था झूठ
पुलिस जांच में आरोपी युवक ने स्वीकारा कि उसकी मुलाकात युवती से करीब डेढ़ साल पहले एक ब्यूटी पार्लर में हुई थी। तब उसने खुद को एक हिंदू युवक बताते हुए झूठी पहचान बनाई थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र भी तैयार कर रखा था।
युवती को सुरक्षित सौंपा परिजनों के पास
पुलिस और सामाजिक संगठनों ने दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की। जांच में युवक की पहचान किच्छा निवासी के रूप में हुई। युवती के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद उसे सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसआई नवीन बुधनी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी युवक से यह पूछा जा रहा है कि उसने झूठी पहचान क्यों बनाई और फर्जी दस्तावेज़ों का उपयोग किन-किन स्थानों पर किया गया। दस्तावेज़ों को सत्यापन के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।





