देहरादून : आबकारी विभाग ने हर्रावाला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ से लाई गई तस्करी की 18 पेटी शराब बरामद की है। तस्कर शराब की बोतलों पर डिफेंस का लेबल लगाकर इसकी तस्करी कर रहे थे। विभाग ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के निर्देश पर विभाग ने प्रदेशभर में शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा था।अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रोका था और तलाशी लेने पर कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम ने कार को सीज कर चालक को मौके से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी के निशानदेही पर विभाग ने हर्रावाला स्थित एक घर में बने गोदाम में भी छापा मारा।जहां से 8 पेटी शराब और बीयर बरामद की गई। हालांकि, घर में मौजूद एक और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप निरीक्षक पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अंकित, गोविंद, राकेश, हेमंत, नौशाद और आशीष चौहान शामिल रहे।
विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में शराब तस्करी पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसे मामलों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।





