---Advertisement---

केदारनाथ यात्रा करना पड़ा भारी, जानिए कितना देना होगा किराया

By: Neetu Bhati

On: Wednesday, September 10, 2025 6:28 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

केदारनाथ: केदारनाथ यात्रा हेली सेवा 15 सितबर से शुरु होगी, दुसरी चरण की सेवा 10 सितबर बुकिंग शुरु हो जाएगी ।
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा 15 सिंतबर को शुरु होने जा रही और दुसरे चरण की हेली सेवा 10 सितबर से IRCTC के वेबसइट पर बुकिंग शुरु हो जाएगी।


आपको बता दे कि केदारनाथ धाम ने किराया महंगा कर दिया गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) ने हेली सेवा के किराये में 45.86% बढाने की घोषणा कर दी और किराये की नई दरें 15 सिंतबर तक जारी होंगी।
इस वर्ष 2 मई 2025 से केदारनाथ हवाई सेवा संचालन शुरु हुआ था। शुरुआत के दिनो में उत्तरकाशी व केदारनाथ में हेलीकाप्टर दुर्घटनाओ के चलते हेली सेवा का संचालन बंद रहा ,केदारनाथ हेली सेवा में सुरक्षा एंव उडान के मानको के लिए के लिए गृह सचिव शैलेष बगौली की अधय्क्षता गठित हुई जिसमे 10 सदस्यीता समिति खाका तैयार कर दिया है।जानकारी के अनुसार, सरकार की अनुमती के बाद 15 सिंतबर से नई SOP के अनुसार ही हेली सेवा शुरु होगी।


यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से संचालित हेली सेवा की प्रतिदिन शटल उड़ान व सीटें कम होने से यूकाडा ने किराया बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
कैजारनाथ यात्रा का इतना देना होगा किराया यहां देखिए ।

जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया पहले 8,532 था और अब12,444 होगा ,फाटा से केदारनाथ तक का किराया 6,062 से 8,842 होगा और,सिरसी से केदारनाथ तक का किराया 6,060 से 8,839 तक बढा दिया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment