हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां स्कैमर्स ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर एक महिला से 17 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
मामला तब सामने आया जब महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन जॉब का लिंक भेजा गया था। लिंक खोलने के बाद उसे एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने महिला को भारी निवेश पर अधिक लाभ का लालच दिया।
शुरुआत में महिला ने छोटी रकम निवेश की — पहली बार 800 रुपये जमा करने पर उसे 1030 रुपये लौटाए गए, जिससे उसे भरोसा हो गया। इसके बाद महिला ने धीरे-धीरे अलग-अलग खातों में कुल 17.62 लाख रुपये जमा कर दिए।
बाद में जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो कॉलर ने उसके खाते को फ्रीज कर दिया। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है।
महिला ने ठगी की शिकायत मखानी थाने में दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी (एसओ) दिनेश जोशी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन लेनदेन का विवरण खंगाला जा रहा है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठगों के खातों और लिंक की ट्रेसिंग शुरू कर दी है।





