ऋषिकेश: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक बड़ी घटना टल गई, जब मुंबई से देहरादून पहुंचा इंडिगो एयरलाइंस का विमान रनवे पर उतरते ही पक्षी से टकरा गया। हालांकि राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी 186 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
यह घटना रविवार शाम करीब 6:45 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट IG0 5032 (एयरबस A-320) जैसे ही रनवे पर उतरी, विमान की नोज (सामने का हिस्सा) से एक पक्षी टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान का सामने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट के रुकने के बाद तुरंत सुरक्षा जांच की गई।
विमान की विस्तृत तकनीकी जांच की गई
रनवे की भी सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा जांच की गई।विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण देहरादून से मुंबई वापस जाने वाली अगली उड़ान रद्द कर दी गई। इंडिगो ने मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था शुरू कर दी है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच मानक प्रक्रिया के तहत की जा रही है।





