---Advertisement---

ITBP जवान ने पत्नी और बेटी पर तेजाब फेंकने की कोशिश, जिलाधिकारी ने दिलाई न्याय की पहल

By: Neetu Bhati

On: Wednesday, November 12, 2025 8:33 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून। देहरादून में आईटीबीपी के एक जवान द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी और दस वर्षीय बेटी पर तेजाब से जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज न होने पर पीड़िता को जिलाधिकारी सविन बंसल के पास जाना पड़ा , जिसके बाद डीएम ने तत्काल ई-एफआईआर दर्ज करवाई और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

आईटीबीपी सीमाद्वार क्वार्टर का मामला

यह घटना आईटीबीपी सीमाद्वार स्थित सरकारी क्वार्टर की है।जहां पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की तैनाती अरुणाचल प्रदेश में है और वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। घर आने के बाद वह रोजाना शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था।

महिला का आरोप है कि 6 और 7 नवंबर को आरोपी पति ने नशे की हालत में घर के सारे कपड़े जला दिए और फिर उसे और उसकी 10 वर्षीय बेटी पर तेजाब डालने की कोशिश की।

थाने में नहीं हुई सुनवाई, डीएम से लगाई गुहार

पीड़िता ने बताया कि उसने घटना की शिकायत 8 और 10 नवंबर को वसंत विहार थाने में की थी, लेकिन वहां किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
इसके बाद महिला ने डीएम सविन बंसल से मिलकर सुरक्षा और जीवन-यापन के खर्च की मदद की गुहार लगाई।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए। डीएम ने कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए।

महिला उत्पीड़न के मामलों में बढ़ी तत्परता

डीएम सविन बंसल के पास प्रतिदिन महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवादों से जुड़े मामले पहुंच रहे हैं।जानकारी के अनुसार, इस महीने में अब तक 100 से अधिक ई-एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इन मामलों की मॉनिटरिंग व्यक्तिगत स्तर पर की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment