---Advertisement---

Apple Event: iPhone 16, iPhone 16 Plus हुए लॉन्च, मिला नया कंट्रोल बटन, जानें सारे फीचर्स

By: Mr Rahim

On: Monday, September 9, 2024 6:41 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Apple iPhone 16 Launch: iPhone 16 के कैमरे को एक नए बटन पर स्लाइड करके कंट्रोल किया जा सकेगा। फोन में एक नया कंट्रोल बटन मिलेगा जिसे टास्क के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकेगा।  iPhone 16 के साथ A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबले बेहतर न्यूरल इंजन दिया गया है।

iPhone 16 AND iphone 16 plus launched price in india and specifications
iPhone 16 – फोटो
आईफोन 16 को 6.1 और आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। iPhone 16 के साथ एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है और विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है जो कि कैमरे के लिए है।

iPhone 16 के साथ दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ मैक्रो और अल्ट्रा मोड भी है। कैमरे से 4K60 वीडियो डॉल्बी विजन के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है।

iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 67,083 रुपये है, वहीं प्लस मॉडल की कीमत 899 डॉलर यानी करीब 75,479 रुपये है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों फोन में A18 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ iOS 18 भी है। दोनों फोन के साथ एआई का सपोर्ट है। दोनों फोन में XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। iPhone 15 सीरीज की तरह दोनों फोन में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।  फ्रंट में दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment