---Advertisement---

IG गढ़वाल पहुंचे पौड़ी, चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के कसे पेंच

By: Mr Rahim

On: Tuesday, April 22, 2025 10:55 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

पौड़ी गढ़वाल

पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप* द्वारा परिक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ पौड़ी में ली गई समीक्षा बैठक।

*चार धाम यात्रा* की तैयारियों व *LUCC( द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी)* फर्जी धोखाधड़ी सम्बन्धी अभियोगों का लिया गया फीडबैक, दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश।

मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप * द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी में परिक्षेत्रीय स्तर के राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में आईजी स्वरूप ने आगामी शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था,हॉल्टिंग एरिया व रूट डायवर्जन आदि के सम्बन्ध में चर्चा कर सभी जनपदों जैसे टिहरी,पौड़ी,रूद्रप्रयाग आदि के सभी पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय व सूझबूझ से यातायत प्लान को जारी करें साथ ही सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ ही सड़क सुरक्षा हेतु निर्देशित किया गया। हॉल्टिंग एरिया में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी,शौचालय,लाईट का ध्यान रखा जाए जहां जहां पर इस प्रकार की व्यवस्थाएं पूरी नहीं हुई है उन जगहों पर सुविधा पूरी की जाए। चार धाम यात्रा में लगने वाले फोर्स को भलिभांति ब्रीफ कर 25.04.2025 से ड्यूटियां लगानी सुनिश्चित की जाए। जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ ट्रैफिक प्लान बनाया जाए साथ ही टैक्सी/बस यूनियन के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें ट्रैफिक प्लान के बारे में बताकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु भी प्रेरित किया जाए। सड़क मार्ग पर जगह जगह वाहन चालकों और तीर्थयात्रियों को यहां की सड़कों, अंधे मोड और डेंजर जोन से भी रूबरू करने हेतु साइन बोर्डो को तुरंत सड़कों पर लगाए जाए।

यात्रा सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को अभी से तैयारी की हालत में रखने तथा आपदा के कारण मुख्य सड़क मार्ग बन्द हो जाने पर वैकल्पिक मार्गों के बारे में जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी यात्रा मार्ग,मौसम, धामों में भीड़ की स्थिति आदि जानकारी से भी आमजन व पर्यटकों को लगातार अवगत कराया जाए।

साथ ही फर्जी LUCC कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी से सम्बन्धित धोखाधड़ी के मामले में गहनता से छानबीन करते हुए इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द कार्यवाही करने तथा इस धोखाधड़ी में मिले बैंक खातों की सघनता से जांच करने व इसमें संलिप्त पाये जाने वाले लोगों के विरूद्ध आवश्य कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समस्त गढ़वाल परिक्षेत्र में विभिन्न जनपदों में इस फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी के विरूद्ध पंजीकृत हुए अभियोग में प्रकाश में आये शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व अभियुक्तों की चल व अचल संपत्ति की शीघ्र जांच पूरी करने व सम्पत्ति सीज करने की आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें मुख्य अभियुक्तों के परिजनों के खातों की भी जांच की जाए यदि वे भी इससे लाभान्वित हुए हैं तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही इससे सम्बन्धित अन्य अभियोगों के पंजीकृत होने पर यथाशीघ्र प्रभावी रूप से कार्यवाही करें।

उक्त समीक्षा बैठक के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जोधराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा सहित थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment