---Advertisement---

उत्तराखंड में शुरु हुई प्री-एसआईआर 2025 , Voter Helpline से अब Update करें Voter List

By: Neetu Bhati

On: Monday, December 15, 2025 9:13 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

उत्तराखंड: उत्तराखंड में जल्द ही एसआईआर (Special Summary Revision – SIR) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इससे पहले राज्य में चल रहा प्री-एसआईआर (Pre-SIR Uttarakhand) मतदाताओं को अपनी वोटर लिस्ट (Voter List Update) जांचने और अपडेट करने का अवसर देता है।

राज्य सरकार और चुनाव आयोग ने मतदाताओं की मदद के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 (Voter Helpline 1950) जारी किया है। मतदाता इस नंबर पर कॉल करके एसआईआर प्रक्रिया (SIR Process), वोटर लिस्ट और मतदाता विवरण (Voter Details) संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 70% मतदाता मैपिंग (Voter Mapping) का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए BLO (Booth Level Officer) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी सत्यापित करेंगे और गणना फॉर्म वितरित करेंगे। इस क्रम में नए पात्र मतदाताओं (18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले) को वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा और मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी अपडेट की जाएगी।

कुछ मतदाताओं को मैपिंग में दिक्कत (Mapping Issues) हो रही है, जैसे कि 2003 में दूसरे विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोग और शादीशुदा महिलाएं, जिन्हें अपने मायके की वोटर लिस्ट (Voter List) से मैपिंग करवानी पड़ रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हेल्प डेस्क और वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से मतदाताओं की सभी शंकाओं का समाधान करें।

इस पहल से उत्तराखंड में मतदाताओं को एसआईआर और वोटर लिस्ट अपडेट (SIR & Voter List Update) प्रक्रिया में सुविधा मिलेगी और किसी भी तरह की भ्रम या गड़बड़ी की संभावना कम होगी।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment