---Advertisement---

ICYF ट्रस्ट बना बेसहारा लोगों के चेहरे की मुस्कान, किया मानवता का काम

By: Mr Rahim

On: Saturday, December 7, 2024 1:15 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून

कंबल वितरण अभियान ,मानवता सर्वोपरि

ICYF ट्रस्ट हर साल कंबल वितरण अभियान चलाते आये है। जिसमें धर्म, जाति, वर्ग और पंथ से परे सभी जरूरतमंदों का सहारा बनकर उनके चेहरे की मुस्कान बनता है।
इसी क्रम में रात में सुभाष नगर से राजपुर तक शहर के सभी गालियों में जा कर कंबल वितरण किया गया l

इस साल दिनांक 06 दिसम्बर  शुकवार रात 09 बजे से ICYF की टीम ने बेघर, जरुरतमंद आवासहीन और मानसिक तौर पर बीमार लोगों को कंबल वितरण किया।जो फुटपाथ में इस ठिठुरन ठंड में सो रहें हैं। कुष्ठ आश्रम, अनाथालय जैसी स्थानों में भी कंबल वितरण किया गया । यह अभियान लगातार एक हफ्ता तक मोहब्बेवाला से राजपुर तक शहर के अलग-अलग जगहों में, जहां-जहां जरुरत होगी वहां वितरण किया जायेगा।

इस पर संगठन के संस्थापक डा. हेमंत गुरुंग ने कहा कि मानवता सर्वोपरि होनी चाहिए हम सबके अंदर जब तक मानवता है तब तक समाज जीवित है
ICYF जन साधारण से अनुरोध करता है कि आवश्यक व्याक्ति, परिवार व स्थान
जहां हमारी नजर न पड़ी हो, हमें सुचित करें।

इस परोपकारी अभियान में मुख्य रूप में संस्थापक रेव्ह० डा० हेमन्त गुरुंग, संस्था
के अध्यक्ष कर्नल संजय वा्सींगटन, भाजपा नेता अनिल चमोली, भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा उनियाल, भुवनेश कुकरेती, रेव्ह० आशीष खण्डेलवाल, रेव्ह० चांदना, पास्टर शेर शाही, पास्टर मनोहर सिंह श्री० जाबेस गुरुंग प्रकाश, पुष्कर.आभास. आदि उपस्थित रहें।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment