देहरादून: इस बार उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बहुत खास होने वाला है। राज्य अपने 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती) का जश्न मनाने जा रहा है। इस मौके पर प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन और सैन्यधाम के लोकार्पण का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाते हुए काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए, नगर निगम, विद्युत और वन विभाग को सड़कों की मरम्मत, शहर की सफाई और सौंदर्यीकरण, झूलती तारों की मरम्मत और पुराने पेड़ों की कटाई जैसे कार्य जल्द पूरे करने को कहा। साथ ही पेयजल विभाग को कार्यक्रम स्थल पर पानी और अन्य सुविधाओं की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती सप्ताह के दौरान हर दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम होंगे — जैसे नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स डे, पर्यावरण दिवस और बलिदानियों को नमन दिवस।
डीएम ने बताया कि नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूहों और एनआरएलएम समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे महिलाओं को प्रोत्साहन मिल सके।
बैठक में सीडीओ अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा, एडीएम केके मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह आयोजन राज्य की संस्कृति, नारी सशक्तिकरण और प्रवासी उत्तराखंडियों के योगदान को सम्मान देने का प्रतीक बनेगा।





