देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कांग्रेस नेता हरक सिंह के बयान से उत्पन्न विवाद के बाद सिख समुदाय से माफी मांगी। सोमवार को हरीश रावत आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंचे और अरदास के साथ संगत के जूते रखने की सेवा (जूता सेवा) की।

हरीश रावत ने कहा कि , “मुंह की फिसलन कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाती है। जो गलती हुई है, उसके लिए हम सिख समुदाय से क्षमा चाहते हैं।” उन्होंने लंगर सेवा में भी हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने सिख समुदाय को भारत का गौरवशाली और उदार समाज बताते हुए कहा कि ऐसे समाज का अपमान कभी भी कल्पना में नहीं किया जा सकता।

इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय शर्मा, महेंदर सिंह नेगी, ओमप्रकाश सती, गुलजार अहमद, दीप वोहरा, जसबीर रावत और कमल सिंह रावत भी मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस नेता हरक सिंह भी सिख समुदाय से माफी मांग चुके हैं। हरीश रावत का यह कदम सिख समाज के साथ तालमेल और सम्मान बनाए रखने की कोशिश माना जा रहा है।





