---Advertisement---

लव मैरिज कर बसाया था परिवार, पलभर के गुस्से में उजाड़ा…पत्नी-सास को मार डाला, फिर ले ली अपनी जान, पढ़े खबर ?

By: Mr Rahim

On: Tuesday, November 26, 2024 11:14 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

करीब 30 साल पहले सुनीता से राजीव अरोड़ा ने लव मैरिज कर परिवार बसाया था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि पलभर के गुस्से में ही उसने सुनीता और उसकी मां की जान ले ली और फिर खुद भी अपनी जान दे दी। जवानी में लव मैरिज की और अधेड़ में अवस्था में आने पर कत्ल और खुदखुशी की नौबत क्यों आई।

इन तमाम सवालों का जवाब अभी पुलिस भी तलाश रही है। वहीं प्रथम दृष्टयता मौके से बरामद पिस्तौल लाइसेंसी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मूल रूप से आर्यनगर ज्वालापुर के रहने वाले राजीव अरोड़ा ने करीब 30 साल पहले सुनीता से लव मैरिज की थी।

Husband Murder wife mother-in-law then committed suicide love marriage Family destroyed in anger Haridwarत

राजीव और सुनीता की एक बेटी

इसके बाद दिल्ली में एक हल्दीराम कंपनी में नौकरी करने लगा। दिल्ली के सिद्धार्थ एन्क्लेव महारानी बाग आश्रम में ही परिवार के साथ रहने लगे। राजीव और सुनीता की एक बेटी है। बेटी स्कॉटलैंड में रहती है। दिल्ली में दामाद-बेटी के साथ ही शकुंतला रहने लगी थीं।
Husband Murder wife mother-in-law then committed suicide love marriage Family destroyed in anger Haridwarत
परिवार के बीच सबकुछ चल रहा था ठीक-ठाक 
रविवार को ही दिन में तीनों टिहरी विस्थापित में बने घर पर पहुंचे। यहां नीचे आवास में तीनों ठहरे थे। सोमवार की शाम अचानक ऐसा क्या हुआ कि राजीव ने ऐसा घातक कदम उठा लिया। हर कोई आश्चर्य में है कि इस उम्र में आकर आखिर ऐसा घातक कदम उठाने के पीछे क्या वजहा रही होगी।
Husband Murder wife mother-in-law then committed suicide love marriage Family destroyed in anger Haridwarत
या पहले से ही था ऐसा कुछ करने का प्लान?
– घटना के वक्त मौके से मिली लाइसेंसी पिस्तौल के साथ ही पास में खोखे मिले। राजीव अरोड़ा की जेब से एक गोलियों भरी मैगजीन मिली है। ऐसे में संभावना ये भी है कि कहीं पहले से ही तो ऐसा कुछ करने की प्लानिंग राजीव के मन में तो नहीं चल रही थी। ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढना पुलिस को बाकी है।
Husband Murder wife mother-in-law then committed suicide love marriage Family destroyed in anger Haridwarत
लोगों का जमवाड़ा, पुलिस को करना पड़ा गेट बंद
– हत्याकांड व आत्महत्या की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों के लोग मौके पर दौड़ पड़े। घर के मेन गेट से भी काफी संख्या में लोग अंदर दाखिल हो गए। ऐसे में पुलिस को भीड़ को बाहर करने के बाद मेन गेट को बंद करना पड़ा। घंटों तक लोग आसपास ही जमे रहे।
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment