---Advertisement---

सरकारी स्कूल में बच्चों से उठवाए जा रहे हैं बजरी और सीमेंट, वीडियो हुआ वायरल

By: Neetu Bhati

On: Tuesday, October 7, 2025 11:03 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: देहरादून के बंजारावाला स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे तपती धूप में अपने स्कूल के गड्ढों को भरने के लिए ईंटें और बजरी भर कर तसलो में लेजाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद प्रधानाचार्या को निलंबित कर दिया गया है।

ये वीडियो बंजारावाला स्थित एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय टी स्टेट का है।यह वीडियो सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो में स्कूल के आठ बच्चे दिखाई दे रहे, जो बजरी से भरे तसले सिर पर उठाकर स्कूल की ओर जाते दिख रहे हैं।

प्रधानाध्यापिका ने दी सफाई

वीडियो वायरल होने पर प्रधानाध्यापिका ने बताया कि स्कूल में सोमवार को दो शिक्षक नहीं आए थे और उन्हें डाक का कम भी था। काम में व्यस्थ होने के कारण उन्हें बच्चों के बाहर जाने का पता नहीं लगा। जब उन्हें पता चला कि बच्चे दोपहर के समय बिना बताए विद्यालय में हुए गड्ढों के लिए बजरी लेने पहुंचे हैं तब उन्होंने तुरंत उन बच्चों को वापस बुलाया। ओर रही बात तसला और फावड़ा की तो वहां पहले से ही कुछ मजदूर मौजूद थे और काम कर रहे थे,तो बच्चों ने उन्हीं से वह लेकर काम किया होगा।

प्रधानाचार्या हुई निलंबित

मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षक अधिकारी( बेसिक) प्रेमलाल भारती ने प्रधानाचार्या को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेमलता गौड़ को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में विद्यालय में ऐसी घटना बर्दाश नहीं की जाएगी। प्रधानाध्यापिका पर निःशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की धारा 13 का उल्लंघन करने के तहत करवाई की गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment