हरिद्वार : हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिला अस्पताल ब्रह्मपुरी के पीछे कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव मिला है। जानकारी के अनुसार, शिशु का शव पालीथीन में लिपटा हुआ था और जानवरों ने उसका एक हाथ का आधा हिस्सा खा लिया था।
कूड़े के ढेर में मिला शव
घटना ब्रह्मपुरी जिला अस्पताल की है । जहां लोगों को पोस्ट ऑफिस के पास रेल लाइन के किनारे से एक पॉलिथीन में कुछ संदिग्ध देखा था। पास जाकर देखने पर नवजात शिशु का शव दिखाई दिया।
राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पार्षद सोहित सेठी मौके पर पहुंचे और शिशु को तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शिशु को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात शिशु को वहां किसने फेंका।





