---Advertisement---

नीती घाटी का नज़ारा देखने उमड़ रहे पर्यटक , माइनस 10 डिग्री की ठंड में जमने लगे झरने

By: Neetu Bhati

On: Thursday, December 11, 2025 9:59 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

चमोली: नीती घाटी इन दिनों कड़ाके की ठंड से जम रही है। रात के समय यहां तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिसके चलते घाटी में बहने वाले गाड-गदेरे, नाले और झरने पूरी तरह बर्फ में तब्दील हो गए हैं। बर्फ से बनी प्राकृतिक आकृतियों ने घाटी की खूबसूरती और बढ़ा दी है, जिसे देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

हाल के दिनों में बारिश न होने से क्षेत्र में कोरी ठंड पड़ रही है और लगातार पाला जमने से ठिठुरन और बढ़ गई है।तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे जाने के कारण पहाड़ी घाटियों का पानी जमकर शानदार प्राकृतिक संरचनाओं का रूप ले रहा है। ये नज़ारे पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बने हुए हैं।

होमस्टे बढ़ा रहा पर्यटन

सर्दियों में नीती घाटी के अधिकतर ग्रामीण अपने पैतृक घरों को छोड़कर निचले इलाकों की ओर चले जाते हैं, लेकिन अब कुछ स्थानीय युवक यहां होमस्टे संचालित कर रहे हैं। इसके चलते पर्यटकों को घाटी में रहने और स्थानीय भोजन का आनंद लेने की सुविधा मिल रही है।

नोएडा से घूमने आए पर्यटक अमित ने बताया, “यहां आकर मन खुश हो गया। इतनी खूबसूरत और शांत जगह बहुत कम देखने को मिलती है। जमे हुए झरनों का नजारा तो बेहद अद्भुत है।”

कड़ाके की ठंड के बावजूद नीती घाटी इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है, और प्रकृति का यह बर्फीला रूप लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment