---Advertisement---

देहरादून: विदेश में पढ़ाई या नौकरी करना चाहते हैं? जरूरी है IELTS , एस्पायर इंटरनेशनल एजुकेशन संस्थान लेकर आया है छात्रों के लिए सुनहरा मौका , पढ़िए ये खास रिपोर्ट

By: Mr Rahim

On: Tuesday, September 10, 2024 11:04 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून

क्या आप भी विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखते हैं? यदि हाँ, तो IELTS परीक्षा आपके सपनों का द्वार खोलने की कुंजी है। यह कहने के पीछे मतलब ये है कि अगर आप विदेश में स्टडी या जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अंग्रेजी भाषा टेस्ट यानी कि International English Language Testing System” (IELTS एग्जाम) को क्लियर करना होगा। ये दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय अंग्रेजी भाषा परीक्षा है।

नेहरू कॉलोनी स्थित होटल शिवालिक में एस्पायर इंटरनेशनल एजुकेशन के फाउंडर अंशुल शाह लेकर आए है IELTS की कोचिंग जो विदेश जाने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है।

Aspinedu.in  वेबसाइट पर जाकर IELTS से जुड़ी जानकारी कर सकते है प्राप्त।

एस्पायर इंटरनेशनल एजुकेशन ( Aspire international education) के डायरेक्टर अंशुल शाह ने बताया कि IELTS विदेश जाने के लिए अंग्रेजी भाषा टेस्ट है। अगर कोई उन देशों में जाकर काम करना चाहता या फिर पढ़ना चाहता है, जहां इंग्लिश कम्युनिकेशन की मुख्य भाषा है तो यह टेस्ट देना पड़ता है। जिन देशों की यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए IELTS को स्वीकार किया जाता है, इन देशों में यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएसए और कनाडा अहम हैं। IELTS India Exam में IELTS टेस्ट के दौरान कैंडिडेट की इंग्लिश पढ़ने की रीडिंग, स्पीकिंग, लिसनिंग, राइटिंग स्किल परखी जाती है।

फाउंडर अंशुल शाह ने बताया कि वह कोचिंग के साथ साथ बच्चों को विदेश भेजने के लिए वीज़ा और साथ ही जिन बच्चों को एजुकेशन लोन की ज़रूरत होती है तो वो सुविधा भी उपलब्ध कराते है। एस्पायर इंटरनेशनल एजुकेशन संस्थान लगभग 50 से अधिक बच्चों को विदेश में स्टडी के लिए भेज चुके है।

अंशुल शाह ने बताया कि IELTS अपने सभी सेंटर पर हर महीने में 4 बार एग्जाम लेती है और IELTS द्वारा सभी टेस्ट में भाग लेने वाले लोगो को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो 2 वर्ष तक वैलिड होता है, अगर आप इससे पहले दोबारा परीक्षा नहीं देते है IELTS एग्जाम में पार्टिसिपेंट के अंग्रेजी लिखने, पढ़ने, सुनने और बोलने की क्षमता को परखा जाता है।

उन्होंने बताया कि Aspire international education का लक्ष्य केवल छात्रों को विदेशी शिक्षा के लिए योग्य बनाना है बल्कि उनको आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व के रूप में तैयार करना है जो भविष्य में किसी भी चुनौतियों का सामना कर सके।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment