---Advertisement---

छात्रों के दो गुटों में विवाद, खूब चले लात-घूंसे और पथराव, पुलिस ने फटकारी लाठियां

By: Mr Rahim

On: Friday, September 20, 2024 4:56 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून

देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में एक बार फिर बवाल हो गया। छात्रों के दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले, पथराव भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों ने धक्का-मुक्की की। बवाल बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। इसके बाद छात्रों के गुट तितर-बितर हुए। पुलिस ने मौके से 11 छात्रों को हिरासत में लिया है। इससे पहले भी डीएवी में छात्रों के गुटों में बवाल हुआ था।

अभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन छात्र गुटों में आपसी झड़प होने लगी है। दरअसल, शुक्रवार को दो छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव के लिए रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे।

Dehradun DAV College Two groups of students Fight stone pelting and scuffle with police

रैली समाप्त होते ही दो छात्र कॉलेज परिसर में ही आपस में भीड़ गए। इसके बाद माहौल ऐसा बिगड़ा कि छात्रों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। पथराव भी होने लगा।

Dehradun DAV College Two groups of students Fight stone pelting and scuffle with police
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के विरोध में 22 को नामजद करते हुए करीब 25 अज्ञात छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
Dehradun DAV College Two groups of students Fight stone pelting and scuffle with police
साथ ही 11 मुख्य आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। एमएस जस्सल चीफ प्रॉक्टर डीएवी पीजी कॉलेज ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों में झड़प हुई थी।
Dehradun DAV College Two groups of students Fight stone pelting and scuffle with police
पुलिस की सहायता से मामले काे सुलझा लिया गया है। कॉलेज में किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था न बिगड़े इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment