---Advertisement---

आपदा से जीएमवीएन को 2 करोड़ से अधिक का नुकसान

By: Neetu Bhati

On: Friday, September 12, 2025 6:49 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

उत्तराखंड: उत्तराखंड में भारी बारिश और आपदा ने हर क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है, और गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) भी इससे अछूता नहीं रहा। निगम के कई गेस्ट हाउसों को गंभीर क्षति पहुंची है, जिसके चलते उन्हें अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है।

जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी के श्यानाचट्टी और हर्षिल गेस्ट हाउस आपदा की चपेट में आकर पूरी तरह बंद हो गए हैं, और इनके भवनों को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, पौड़ी और टिहरी जिलों में निगम के कुछ अन्य गेस्ट हाउसों को भी मामूली क्षति हुई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, जीएमवीएन को अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है।

सड़कों के बंद होने और गेस्ट हाउसों के बंद रहने से बुकिंग रद्द होने के साथ-साथ नई बुकिंग भी नहीं मिल रही, जिससे निगम को लाखों रुपये का अतिरिक्त वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुल मिलाकर, इस आपदा से जीएमवीएन को 2 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। मिश्रा ने बताया कि जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होगी, नुकसान का सटीक आकलन कर पुनर्वास और मरम्मत की योजनाएं बनाई जाएंगी।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment