देहरादून: राजधानी देहरादून में कारगी चौक के पास शुक्रवार दोपहर एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां स्कूल से लौट रही छात्राओं से तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि बेकरी में काम करने वाले तीनों युवक छात्राओं को जबरन अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने दो आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।
घटना शुक्रवार को कारगी चौक स्थित 5 स्टार नामक बेकरी के पास हुई, जहां से छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थीं। पीड़ित छात्राओं की माताओं ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेकरी में काम करने वाले अमित, मोइनुद्दीन और महफूज अकसर बच्चियों से छेड़छाड़ करते हैं और उनके वीडियो भी बनाते हैं।
इस बार जब बच्चियां स्कूल से घर लौट रही थीं, तो तीनों ने रास्ता रोका और उन्हें बेकरी के अंदर खींचने की कोशिश की। छात्राओं के चिल्लाने पर लोग एकत्र हो गए और भीड़ ने अमित और महफूज को पकड़ लिया, जबकि मोइनुद्दीन फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वहीं फरार मोइनुद्दीन की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित पहले भी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं, लेकिन उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। इस बार घटना दोहराने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बेकरी के बाहर काफी देर तक हंगामा और जाम की स्थिति बनी रही।
पुलिस ने मौके पर ही शिकायत दर्ज कर ली है और बेकरी सील करने की मांग को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।





