देहरादून के सबसे व्यस्त हिस्से सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक के बीच जाम से राहत की उम्मीद अब बंधी है। पांच साल से अटकी भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) परियोजना अगस्त 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय कर दिया गया है।
जिलाधिकारी का सख्त निर्देश
शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने साइट का औचक निरीक्षण कर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली परियोजना है, इसलिए अब देरी बर्दाश्त नहीं होगी। कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी गई है कि तय समयसीमा में काम पूरा न होने पर जिम्मेदारी तय होगी।
परियोजना की प्रगति
भंडारीबाग आरओबी का काम लगभग 60% पूरा हुआ है। परियोजना की लंबाई 578 मीटर है और इसकी मौजूदा लागत 43 करोड़ रुपये है। इस ओवरब्रिज के बनने से सहारनपुर रोड, गांधी रोड और आढ़त बाजार पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा। साथ ही कारगी चौक व देहराखास क्षेत्र से आने-जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक रास्ता मिल सकेगा।
नोडल अधिकारी नियुक्त
प्रोजेक्ट की क्लोज मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम सदर और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ये अधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर गार्डर प्लेसमेंट और अन्य निर्माण गतिविधियों की निगरानी करेंगे





