---Advertisement---

डॉ. आरएस बिष्ट दून अस्पताल के नए चिकित्सा अधीक्षक बने

By: Mr Rahim

On: Saturday, January 18, 2025 6:33 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: डॉ. आरएस बिष्ट दून अस्पताल के नए चिकित्सा अधीक्षक बने

दून अस्पताल के नए चिकित्सा अधीक्षक के रूप में डॉ. आरएस बिष्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वे जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
इसी महीने की 13 तारीख को डॉ. अनुराग अग्रवाल ने दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अस्पताल प्रबंधन को एमएस के नए चेहरे की तलाश थी।I
Iप्राचार्य डॉ. गीता जैन ने शुक्रवार को अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. आरएस बिष्ट को नए चिकित्सा अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया। जानकारी के मुताबिक डॉ. आरएस बिष्ट श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दो वर्षों तक बतौर चिकित्सा अधीक्षक सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वे वर्ष 2019-20 में दून अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। नवनिर्वाचित एमएस डॉ. बिष्ट ने बताया कि वे नई जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सबसे पहले वे सिस्टम में मौजूद खामियों को रेखांकित कर उन्हें दूर करने की दिशा में काम करेंगे

बता दे कि सप्ताह सोमवार को डाॅ. अनुराग अग्रवाल ने दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के पद से दिया था इस्तीफा।

डॉ. गीता जैन, प्राचार्य, दून मेडिकल कॉलेजI ने कहा कि डॉ. आरएस बिष्ट को अस्पताल के नए चिकित्सा अधीक्षक के रूप में चुना गया है। वे जल्द ही जिम्मेदारी संभालेंगे। यह जिम्मेदारी काफी बड़ी है, ऐसे में डॉ. बिष्ट को सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर आगे बढ़ना होगा।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment