---Advertisement---

देहरादून: जॉर्ज एवरेस्ट पार्क मुद्दे पर कांग्रेस ने खोला प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा, की ये मांग

By: Tarannum Hussain

On: Saturday, September 13, 2025 12:37 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

कल प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर फूंका जाएगा प्रदेश सरकार का पुतला

देहरादून: मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पार्क को गलत तरीके से बाबा रामदेव के निकटस्त बालकृष्ण को लीज पर दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए आगामी रविवार को प्रदेश व्यापी पुतला दहन कार्यक्रम घोषित किया है।

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन मुद्दे पर राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यह घोटाला प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा जिसमें एक सौ बयालीस एकड़ मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट की बेशकीमती जमीन बाबा रामदेव के निकट सहयोगी व व्यावसायिक साझीदार बालकृष्ण को कौड़ियों के भाव मात्र एक करोड़ रुपए के किराए पर पंद्रह साल की लीज पर दे कर उसे और पंद्रह वर्षों तक नवीनीकृत करने का प्रावधान है।

धस्माना ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क के आवंटन के लिए अपनाई गई निविदा प्रक्रिया पूर्ण रूप से गलत है और इस निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाली तीनों कम्पनियां बालकृष्ण की ही हैं जो कि सीधा सीधा निविदा शर्तों का उल्लंघन है। उन्होने कहा कि जहां एक ओर पूरे प्रदेश के युवा एक प्रभावी भू कानून की मांग को लेकर आज भी उद्वेलित हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य की भाजपा सरकार पहाड़ों की भूमि को बाहरी लोगों को आने पौने किराए पर लंबी अवधि की लीज पर दे रही है।

धस्माना ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन घोटाला आज तक के सभी घोटालों का बाप है और इसकी जांच हाई कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जानी चाहिए।

उन्हों ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस व्यापक जन आंदोलन चलाएगी और इसके पहले चरण में प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार का पुतला दहन करेगी व शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर इस मामले में ज्ञापन सौंपेगा व तत्पश्चात पार्टी प्रदेश भर में आंदोलनात्मक कार्यक्रम करेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment