---Advertisement---

देहरादून: ARTO राजेंद्र विराटिया एक्शन में , 205 वाहनों के किए चालान , 5 वाहन सीज़

By: Mr Rahim

On: Wednesday, January 29, 2025 6:23 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून

एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया, द्वारा बताया गया कि नगर निकाय निर्वाचन एवं राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्था में व्यस्तता के बाद परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन दल फिर वाहनों की प्रभावी चैकिंग हेतु सक्रिय होकर कार्यवाही करने चैकिंग हेतु सक्रिय होकर प्रभावी कार्यवाही कर रहे हैं।

उनके द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आज अपने नेतृत्व में देहरादून शहर में 06 प्रवर्तन टीमों के साथ चैकिंग अभियान चलाया गया।

टीमों द्वारा देहरादून शहर के हरिद्वार मार्ग, सहारनपुर मार्ग, रायपुर मार्ग, चकराता मार्ग, शिमला बाईपास मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ओवर स्पीड, दुर्घटना कारक अन्य अभियोगों यथा बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, ओवर लोडिंग आदि के विरूद्ध कार्यवाही करते हेतु मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन करने पर 205 वाहनों के चालान किये गये।

एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा बताया गया कि बिना हैल्मेट, ओवर स्पीड एवं ओवर लोड करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमित कार्यवाही की जा रही है तथा संबंधित वाहनों के चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध भी निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी व चालकों की काउंसलिंग भी की जायेगी।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा शहर में ए०एन०पी०आर० कैमरे लगाये गये हैं जिनके माध्यम से भी बिना हैल्मेट, ओवर स्पीड, दुपहिया में ट्रिपल राईडिंग करने वाले चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है।

अभियान में परिवहन कर अधिकारी एम०डी० पपनोई, जितेन्द्र बिष्ट, श्वेता रौथाण, अनुराधा पन्त, परिवहन उप निरीक्षक आनंद रतूड़ी एवं शशिकान्त तेंगवाल सम्मिलित थे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment