देहरादून: राजधानी देहरादून में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब हरिद्वार की ओर जा रही एक चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर मौजूद सीपीयू कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से कार में सवार सभी लोगों की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 7 बजे थाना नेहरूकोलोनी क्षेत्र के जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल के पास देहरादून–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती एक टाटा कार (संख्या UK07 DL 1800) में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।
आग लगते ही मौके पर ड्यूटी पर मौजूद सीपीयू उपनिरीक्षक दीवान सिंह गुसाईं और कांस्टेबल जीशान ने बिना देर किए तत्परता दिखाते हुए कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद आम नागरिकों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
सौभाग्य से कार में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
कार स्वामी उस्मान, निवासी खंजरपुर, रुड़की (जनपद हरिद्वार) ने अपनी जान बचाने वाले दोनों सीपीयू कर्मियों का आभार व्यक्त किया है।
घटना के बाद जोगीवाला पुलिस और सीपीयू टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर यातायात को नियंत्रित किया और कुछ देर बाद मार्ग को फिर से सुचारू कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने सीपीयू कर्मियों की तेजी और साहसिक कदम की सराहना की है। उनके समय रहते कार्रवाई करने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।





