---Advertisement---

54 केंद्रों पर मतगणना जारी, हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी आगे

By: Mr Rahim

On: Saturday, January 25, 2025 7:11 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

रुड़की नगर निगम अपडेट

रुड़की नगर निगम के चुनाव नतीजों के लिए बीएसएम इंटर कॉलेज में मतगणना जारी है। जिसको लेकर सुरक्षा को प्रशासन ने इंतजाम किए है।  वार्ड नंबर 1 शेरपुर से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी की प्रत्याशी अनीता, वार्ड नंबर 2 आदर्शनगर से भाजपा प्रत्याशी सचिन कश्यप विजयी हुए हैं। वार्ड नंबर 3 सोलानीपुरम से भाजपा प्रत्याशी देवकी जोशी पत्नी रमेश जोशी विजयी हुई हैं। वहीं अन्य वार्डों पर मतगड़ना जारी है।

सतपुली नगर पंचायत में कांग्रेस की बंपर जीत

सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष समेत चारों वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने बड़े मार्जन से जीत दर्ज कर ली है। अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने लगभग 470 मतों से एक तरफा जीत दर्ज की। वहीं सभासद के लिए वार्ड नंबर 1 से विकास मोहल्ला से अमित रावत, वार्ड दो से संत पॉल हॉस्पिटल से चंद्र मोहन सिंह, वार्ड तीन से बस अड्डा से दीपिका मियां और वार्ड चार से सतपुली मल्ली से रिंकी रावत ने बड़े मार्जन से जीत दर्ज की।

देहरादून में फिर हंगामा

वार्ड नंबर 29 की महिला ने  हंगामा कर दिया।  दरअसल पूर्व कांग्रेस नेता मतगणना स्थल पर मौजूद थे तो महिला ने उनको बाहर निकालने के लिए हंगामा कर दिया। वहीं, अन्य जगह  को लेकर मतगणना स्थल पर मतदान की धीमी गति को लेकर एजेंट ने हंगामा कर दिया।

हरबर्टपुर नगर पालिका वार्ड सभासद जीते

– वार्ड नंबर एक से भाजपा की प्रत्याशी नेहा
– वार्ड नंबर दो से भाजपा के सुरजीत सिंह बग्गा
– वार्ड तीन से कांग्रेस की अर्चना नेगी
– वार्ड नंबर चार भाजपा प्रत्याशी विनोद कश्यप
– वार्ड नंबर पांच भाजपा के राजेंद्र पटेल
– वार्ड नंबर छह से निर्दलीय सुबीर कुमार
– वार्ड नंबर सात से निर्दलीय सरिता राणा थापा
– वार्ड नंबर आठ निर्दलीय मेघश्याम शर्मा
– वार्ड नंबर नौ कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़

हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी आगे

हरिद्वार में अब तक हई मतगणना में हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल 3000 वोट से आगे चल रही हैं।
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment