---Advertisement---

कफ सिरप के कारण उत्तराखंड में 12 मेडिकल स्टोर पर लगा ताला, FDA का बड़ा शिकंजा

By: Neetu Bhati

On: Friday, October 10, 2025 9:26 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

उत्तराखंड: राजस्थान में बढ़ते कफ सिरप के मामले के बाद, उत्तराखंड में भी एफडीए ने 100 से अधिक मेडिकल स्टोर्स में छापा मारा और 12 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए।

राजस्थान और मध्यप्रेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद से उत्तराखंड में छापेमारी अभियान जारी है। गुरुवार को एफडीए ( फूड एंड ड्रग्स एसोसिएशन) ने राज्य की 100 से अधिक मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी जिसमें से 12 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए और दस दुकानों में बिक्री पर रोक लगा दी। अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी दवाईयों का स्टॉक ठीक से मेंटेन ना करने, खरीद बिक्री का हिसाब ना दिखाने, और डॉक्टर के पीछे के बिना मरीजों का दावा देने के मामले में की गई है।

कहां कहां हुई छापेमारी

अपर आयुक्त एफडीए ताजबर सिंह नेगी जग्गी ने भगाया कि एफडीए ने छापेमारी में हरिद्वार में तीन, उधम सिंह नगर में पांच, देहरादून में एक और नैनीताल में तीन मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया गया है।

कफ सिरप की पेटियां हुई दिल

छापेमारी के दौरान न्यू रोड पर स्थित फेयरडील केमिस्ट स्टोर पर संचालक तो मिले लेकिन फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। अक्ष मेडिकल स्टोर में फ्रिज के तापमान डिस्प्ले पर नही थे, और कफ सिरप रैक में पाए गए थे ।वहां से कफ सिरप की दो पेटियां को सील करा गया। श्रीराम मेडिकोज स्टोर में सफाई का कोई प्रबंध नहीं था, वहां भी फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। जैन मेडिकल हॉल में कफ सिरप की तीन पेटियों को सील किया गया। मेडिकल स्टोर में मालिक और फार्मासिस्ट दोनों मिले। फ्रिज का तापमान डिस्प्ले पर नही था। वहां भी कफ सिरप की तीन पेटियों को सील किया गया।

मेडिकल स्टोर के खिलाफ हो सकती है कर्रवाई

सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल स्टोरो को कफ सिरप के मामले में बेहद सतर्क रहना होगा। साथ ही एफडीए के ड्रग इंस्पेक्टर को भी दवाओं की कड़ी निगरानी रखनी होगी। यदि कोई मेडिकल स्टोर दवाओं के मामलों में लापरवाही करता है तो उनके खाफ कार्रवाई की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment