देहरादून। धराली आपदा को लेकर अजय कोठियाल द्वारा दिए गए बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। Indian National Congress (कांग्रेस) के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बुधवार को उन्होंने उन पर तीखा हमला बोला , उन्होंने कहा कि कोठियाल का बयान भरोसेमंद नहीं है और उनके दावे राजनीतिक बयानबाज़ी के अलावा कुछ नहीं।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस, कोठियाल द्वारा केदारनाथ में किए गए कामों का सम्मान करती है, लेकिन धराली की घटना को लेकर उनका भारी दायित्व था कि वे सच्चाई सामने लाएं ,उन्हें झूठे आंकड़ों या अफवाहों पर बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सार्वजनिक सेमिनार में कोठियाल ने कहा था कि धराली में 147 लोग दबे हुए हैं। लेकिन जब भाजपा नेतागण इस बयान से असहज हुए, तो उन्होंने कथित रूप से एक “स्क्रिप्ट-डेड बयान” दिया, जिसमें यह संख्या गायब थी।
धस्माना ने सवाल उठाया
धस्माना ने कहा कि यदि 147 लोगों के दबने का आंकड़ा सही था, तो वह जानकारी कोठियाल को कहां से मिली। उन्होंने कहा कि अब जनता चाहेगी कि इस आंकड़े का स्रोत सामने हो। कोठियाल की विश्वसनीयता पर अब संदेह उभर चुका है।
कांग्रेस नेता ने याद दिलाया कि वे पहले से ही धराली आपदा को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे थे । उन्होंने पूछा कि सरकार ने पीड़ितों व प्रभावित परिवारों के लिए अब तक क्या ठोस कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि केवल बयानबाज़ी और मीडिया प्रबंधन करने से काम नहीं चलेगा।
धस्माना ने कहा कि अगर भाजपा सरकार सच में संवेदनशील होती, तो उन्होंने पहले राहत-कार्य, पुनर्वास और पारदर्शी आकलन जनता के सामने रखे होते। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा को चाहिए कि वे अफवाहों और झूठे दावों से बाज आएं, वरना जनता की नाराज़गी बढ़ेगी।





