---Advertisement---

देहरादून में कांग्रेस ने निकला कैंडल मार्च

By: Tarannum Hussain

On: Sunday, October 5, 2025 8:56 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादूनः उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए आज राजेंद्र नगर से किशन नगर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस श्रद्धांजलि मार्च का आयोजन युवा कांग्रेस के रितेश छेत्री एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सम्मिलित होकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि यह आपदा केवल एक प्राकृतिक त्रासदी नहीं, बल्कि सरकार की लापरवाही और अनियंत्रित अवैज्ञानिक खनन का दुष्परिणाम है।गणेश गोदियाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में चल रहे खनन एवं अवैध खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। आपदा में बेघर हुए स्थानीय निवासियों के पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के लिए ठोस एवं संवेदनशील नीति बनाई जाए।

रितेश छेत्री ने कहा कि आपदा पीड़ितों को उनके नुकसान के अनुरूप पर्याप्त एवं तर्कसंगत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
श्रद्धांजलि सभा के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर मौन रखकर आपदा में मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा उत्तराखंड के पुनर्निर्माण में सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया।


कैंडल मार्च में मुख्य रूप से पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग संजय शर्मा, आनंद रावत ,मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ,पार्षद कोमल बोरा ,,संगीता गुप्ता सुमित्रा ध्यानी, राजेश चमोली ,उपेंद्र थापली, विनीत प्रसाद भट्ट ,पीयूष जोशी ,ऋषभ , प्रियांशु धामी ,वंश सूद ,मयंक नेगी ,अनुराग गुप्ता ,हिमांशु रावत, मोहन काला, सुलेमान, ऋतिक आदि मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment