खटीमाः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा-मेलाघाट राज्य मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया. यह परियोजना 2,089.74 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी.
क्या होगा इस परियोजना से?
इस परियोजना के तहत 11.50 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा केसी ड्रेनेज सिस्टम, सड़क सुरक्षा कार्य, रोड साइनेज की स्थापना और टीबीएम एवं बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य भी किए जाएंगे.
सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क केवल खटीमा क्षेत्र के विकास की धुरी नहीं है, बल्कि भारत-नेपाल सीमावर्ती संपर्क का भी महत्वपूर्ण मार्ग है. इस सड़क के सुधारीकरण से खटीमा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को न केवल सुगम यातायात सुविधा मिलेगी, बल्कि सीमावर्ती व्यापार, पर्यटन और शिक्षा से जुड़े अवसरों को भी नई दिशा मिलेगी.
शिक्षा का हब बना खटीमा
मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा अब शिक्षा का हब बन चुका है, जहां से प्रदेश ही नहीं बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड का हर क्षेत्र सुगम, सशक्त और समृद्ध बने. विकास की हर परियोजना जनता के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है. खटीमा-मेलाघाट सड़क परियोजना भी इसी दृष्टि से एक मील का पत्थर साबित होगी.





