देहरादून: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है। इस बार यात्रा पर मौसम का काफी प्रभाव पड़ा, लेकिन भक्तों की आस्था ने सभी मुश्किलों को पार कर लिया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार तक चारों धामों में 47 लाख 76 हजार 49 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
बदरीनाथ और केदारनाथ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बदरीनाथ धाम में 14 लाख 53 हजार 827 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जबकि केदारनाथ में 16 लाख 56 हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी यात्रियों की संख्या अच्छी खासी रही।
50 लाख का आंकड़ा पार होने की उम्मीद
प्रशासन का अनुमान है कि यात्रा समाप्त होते-होते यह संख्या 50 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। भारी बारिश और आपदा के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई। यात्रियों ने धैर्य रखा और मौसम साफ होने का इंतजार किया।
चारधाम यात्रा का समापन
दीपावली के बाद 22 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 25 नवंबर को जब चारों धामों के कपाट बंद होंगे, तब इस वर्ष की यात्रा का औपचारिक समापन होगा।





