टिहरी: टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुंजापुरी मंदिर के पास गुजरात से आए श्रद्धालुओं की बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में कुल 28 यात्री सवार थे, जो कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे।
ये हादसा सोमवार को दोपहर को टिहरी जिले के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के पास घटित हुआ जब बस यात्रियों को गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए लेजा रही थी।हादसे के दौरान बस में 28 यात्री सवार थे।जिसमें से 5 लोगों की जान चली गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर बाद जिलाधिकारी, पुलिस टीम और SDRF भी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी घायलों को तेजी से बस से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जा रहा है।
मौके पर रेस्क्यू प्रक्रिया जारी है और पुलिस-प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।





