---Advertisement---

भूल भुलैया 3′ ने पकड़ी रफ्तार और सिंघम अगेन की कमाई में गिरावट, दोनों फिल्मों ने इतनी की कमाई

By: Mr Rahim

On: Sunday, November 3, 2024 8:51 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---
दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं, जो दर्शकों को दिवाली का तोहफा भी था। नई फिल्मों के आते ही सिनेमाघरों से पुरानी फिल्मों का सफाया होने लगा है। 1 नवंबर को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन अभिनीत ‘सिंघम अगेन’ और अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने सिनेमाघरों में कदम रखा। वहीं, पहले से सिनेमाघरों में लगी हुईं फिल्में आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल…
Box Office Report Saturday Singham again bhool bhulaiyaa 3 vicky vidya ka woh wala video jigra collections
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म और ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के किरदार को दोहराया है। इसमें करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिका में हैं। ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान ने बतौर चुलबुल पांडे कैमियो किया है, बावजूद इन सबके फिल्म दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह सफल नहीं रही है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने टिकट विंडो पर 43.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और बीते दिन इसने 41.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 85 करोड़ रुपये हो चुका है।
Box Office Report Saturday Singham again bhool bhulaiyaa 3 vicky vidya ka woh wala video jigra collections
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने भी 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही विद्या बालन ने 17 साल बाद फ्रेंचाइजी में वापसी की है। माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, विजय राज और राजपाल यादव जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का बजट तकरीबन 150 करोड़ रुपये है। फिल्म ने अपने रिलीज डे पर 35.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, जो फिल्म के बजट के हिसाब से शानदार रहा है। दूसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन धमाकेदार रहा और इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला। बीते दिन फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपये हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment