---Advertisement---

देहरादून के GMS रोड़ किनारे प्लॉट में आग लगने से स्मार्ट सिटी का सामान और कार जलकर ख़ाक

By: Mr Rahim

On: Monday, April 7, 2025 8:02 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून के GMS रोड़ स्थित एक खाली प्लॉट में सोमवार सुबह कूड़े के ढेर में आग लगने से पास में रखे स्मार्ट सिटी के पाइप और एक ऑल्टो कार जलकर ख़ाक हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना वसंत विहार पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।गनीमत रहा कोई जनहानि नही हुई हैं। आग लगने की पुलिस जांच कर रही हैं। पुलिस के अनुसार 07 अप्रैल 2025 की सुबह थाना वसंत विहार और फायर स्टेशन देहरादून को सूचना प्राप्त हुई की GMS रोड में एक खाली प्लॉट पर कूड़े के ढेर में आग लग गई है। प्रारंभिक जांच में प्रथमदृष्टया कूड़े के ढेर में लगी आग की फैलने से पास पड़े स्मार्ट सिटी के पाइप और उक्त आल्टो कार सँ० – UK07 BB 1648 का उसकी चपेट में आना प्रकाश में आया है। आग चपेट में आने से प्लॉट के पास रखें स्मार्ट सिटी के कुछ पाइप और एक आल्टो कार जल गई। घटना की सूचना पर तत्काल थाना बसंत विहार से पुलिस बल और फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे तथा प्लॉट पर लगी आग पर काबू पाया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Leave a Comment