दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में यह फैसला हुआ।
दिल्ली में सियासी हलचल के बीच नए सीएम ऐलान हो गया. अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की सीएम होंगी. अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे. विधायक दल की बैठक में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगेगी. अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत सभी आप विधायक और मंत्री मौजूद हैं. अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने मिलने का समय दे दिया है. अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे को एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
पूरी हुई केजरीवाल की पारी आयी अब आतिशी की बारी
By: Mr Rahim
On: Tuesday, September 17, 2024 6:27 AM
---Advertisement---





