---Advertisement---

सेंट्रीओ मॉल का फ्रंट बचाने के लिए निष्कासित किया गया हाथीबड़कला रोड का चौड़ीकरण

By: Veer Singh

On: Saturday, May 3, 2025 6:34 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---
  1. देहरादून शहर मे भीड़ भाड़ को देखते हुए कई सड़को का चौड़ीकरण तह था पेड़ो की भी मार्किंग कर दी गई थी लेकिन रसूकदार लोगो की सम्पति आड़े आते ही  चौड़ीकरण ना जाने कहा गुम हो गया क्योकि हाथीबड़कला रोड स्तिथ सेंट्रओ मॉल का फ्रंट आड़े आ गया था ये मॉल आई एम एस यूनिसन के मालिक अग्रवाल बन्धुओ का है  आपको बता दू की सूत्रों से पूर्व मे भी ये जानकारी मिली है की आई एम एस यूनिसन के बच्चे कॉलेज के बाहर तोः करते ही करते है लेकिन कैंपस के अंदर भी नशीले पढ़ार्थो का सेवन उन्हें उपलब्ध कराया जाता है फिर भी अग्रवाल बंधु शहर में रसूकदार घराना है जिसके कारण ये  चौड़ीकरण रोका गया और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसे रुकवाने के लिए मोटी रकम दीं गई क्युकी सेंट्रओ मॉल के बाहर का हिस्सा चोडिकरण की भेट चढ़ जाता अग्रवाल बंधु शहर मे बड़ा नाम है और सूत्रों की माने तो मशहूर बिल्डर साहनी सुसाइड केस मे भी इनकी भूमिका है अगर पुलिस गहेनता से जाँच करे तो जरूर तार जुड़ेंगे लेकिन फिलहाल सवाल ये है क्या रसूकदारों के आगे सरकार नतमस्तक है?
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment