उत्तराखंड: उत्तराखंड के गोपेश्वर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने युवती को झूठा शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक और आर्थिक शोषण किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
क्या है मामला?
ये मामला गोपेश्वर का है जब एक पीड़िता, निवासी दिल्ली, ने 18 जून को कोतवाली जोशीमठ में आरोपी युवक के खाफ मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता ने बताया कि उत्तराखंड भ्रमण करते समय उसकी मुलाकात अजय शर्मा,23वर्ष, पुत्र गोपाल लाल शर्मा, निवासी जयपुर, राजस्थान से हुई थी। बताया कि दोनों में शुरुवात में अच्छी बातचीत थी लेकिन बाद में अजय ने पीड़ित से शादी के वादे और बहलाफुलसा कर उसके साथ शारीरिक संबंधन बनाए और उसके पैसे भी लिए।
लेकिन बाद में आरोपी अजय शर्मा अपने वादे से मुकर जाता है और साथ ही जातिसूचक अपशब्द भी उसके खिलाफ इस्तेमाल करता है।
आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने केस को दर्ज कर, एक टीम का गठन किया और आरोपी युवक की खोज शुरू कर दी थी। जिसके बाद शुक्रवार, 10 अक्टूबर को पुलिस टीम ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
चमोली पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि आरोपी अजय शर्मा को गिरफ्तार कर उसे न्यायलय में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।





