रुद्रपुर। कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण और ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कलेक्ट्रेट के एपीजे सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आरओबी काशीपुर के कार्य शीघ्र पूर्ण करने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत मानसून के बाद तुरंत कराने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग को सार्वजनिक स्थानों पर दुर्घटना रोकने हेतु लटकती तारों को ठीक करने को कहा। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए पाइपलाइन व सड़क समस्याओं का समाधान समय पर कराने और ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी। बैठक में अनुपस्थित रहे जिला पूर्ति अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया गया।
मनरेगा भुगतान समय पर कराने तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खराब सड़कों की मरम्मत कर वीडियो रिकॉर्ड कराने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।





