देहरादून: विकासनगर थाना क्षेत्र से नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी जावेद को पुलिस ने मोहण्ड, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक, 2 अक्टूबर को विकासनगर निवासी एक महिला ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी थी कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को कुंजा ग्रांट निवासी जावेद नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मु0अ0सं0–282/2025, धारा 137(2)/351(3) BNS के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपी की तलाश शुरू की।
टीम को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 अक्टूबर 2025 को मोहण्ड (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) से आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान नाबालिग को भी सुरक्षित बरामद किया गया।
विकासनगर पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और नाबालिग का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: जावेद पुत्र बदर खान
निवासी: कुंजा ग्रांट, कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून
उम्र: 20 वर्ष





