---Advertisement---

कम उम्र में पढ़ाई के साथ खेल में भी आरोही त्यागी ने किया कमाल , जीता कम उम्र में मेडल बड़ों को दी मात

By: Mr Rahim

On: Wednesday, September 11, 2024 10:21 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून

उम्र सिर्फ एक नंबर है। अगर आपके पास आइडिया है तो उसके दम पर नाम कमाया जा सकता है।उनके पास आइडियाज हैं और उन्हें इंप्लीमेंट करने में उनके पेरेंट्स उनकी मदद कर रहे हैं।

हम बात कर रहे है आरोही त्यागी की जिन्होंने bulls eye ओपन शूटिंग championship में सबसे कम उम्र में मेडल जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

6th bullseye open shooting चैंपियनशिप का आयोजन GMS रोड स्थित एकेडमी में हुआ। जिसमें अलग अलग स्कूल एवं निकटतम प्रदेशों से आए छात्रों एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग, Under 12 कैटेगरी में आरोही त्यागी ने अपनी उम्र से बड़े खिलाड़ियों के बीच मेडल जीतकर शूटिंग कम्पटीशन की सबसे कम उम्र की मेडलिस्ट बनने का गौरव प्राप्त किया!
महज़ 8 वर्ष एवं 2 माह की आरोही त्यागी ने दो शॉर्ट्स में परफेक्ट 10 का स्कोर भी किया !!

 

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment