---Advertisement---

थाना रानीपोखरी पुलिस ने 8 पेटी शराब की बरामद

By: Mr Rahim

On: Tuesday, October 22, 2024 12:11 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून

*थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा एक स्विफ्ट कार न0-UA07K6886 सहित 6 पेटी कुल 288 पव्वे मैकडबल अंग्रेजी शराब व 2 पेटी कुल 96 पव्वे रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब किया गया बरामद कार चालक पुलिस को देखकर हुआ फरार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुक्रम में सभी थानो को अवैध शराब की विक्री व परिवहन करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश के अनुपालन में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा दिनांक 21.10.2024 थाना क्षेत्रान्तर्गत देखरेख व सन्दिग्ध व्यक्ति चैकिंग के दौरान देेहरादून से ऋषिकेश जाने वाले मार्ग पर कुडियाल गांव/भोगपुर क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार न0 UA07K6886 रोकने का इशारा देने पर कार चालक पुलिस को देखकर कार छोडकर जंगल का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया, उक्त व्यक्ति को जंगल में काफी तलाश किया लेकिन उक्त व्यक्ति नही मिला पाया, उक्त कार की चैकिंग करने पर कार की डिग्गी से 6 पेटी कुल 288 पव्वे (McDowells NO.1) अंग्रेजी शराब व 02 पेटी कुल 96 पव्वे (Royal stag) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

*विवरण अभियुक्त*
==========================
*अभियुक्त की तलाश की जा रही है।*

*विवरण बरामदगी*
==================
**एक स्विफ्ट कार न0 UA07K6886 सहित 6 पेटी कुल 288 पव्वे (McDowells NO.1) अंग्रेजी शराब, व 02 पेटी कुल 96 पव्वे (Royal stag)*

_*पुलिस टीम*_
============
03- हे0का0 300 शशिकांत
04- का0 623 शशिकान्त

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment