सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद पर 10 साल पुराने मामले में आरोप तय हो गए हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था।
यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ कोर्ट में चार्ज फ्रेम कर दिए गए हैं।
इमरान मसूद पर ये चार्ज लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘बोटी- बोटी’ वाले बयान देने के मामले में तय किए गए हैं. जल्द ही इस मामले में फैसला आ सकता है. अगर दो साल से ज्यादा सजा हुई तो कांग्रेस सांसद को अपनी संसद सदस्यता भी गंवानी पड़ सकती है।
बता दें कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर 10 साल पुराने मामले में आज आरोप तय हुए हैं. अब कोर्ट में ट्रायल चलेगा. बताया जा रहा है कि जिन धाराओं में आरोप तय हुए हैं, उसमें 5 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. ऐसे में कोर्ट ने दोष सिद्ध किया तो इमरान मसूद की सांसदी भी जा सकती है।
मालूम हो कि 10 साल पहले इमरान मसूद ने ‘बोटी-बोटी काट देंगे’ वाला बयान दिया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था इस बयान को पीएम मोदी के खिलाफ़ बताया गया, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था. बाद में इसको लेकर इमरान मसूद पर मुकदमा दर्ज हआ जिसका केस अभी तक चल रहा है तब मसूद कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी थे. हालांकि, मसूद ने बाद में इस बयान के लिए माफी मांगी थी, लेकिन कानूनी कार्यवाही तब भी जारी रही।





