---Advertisement---

केदारनाथ में कपाट बंद होने के बाद ,शून्य से नीचे तापमान में भी पुनर्निर्माण कार्य जारी

By: Neetu Bhati

On: Thursday, December 11, 2025 11:30 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

केदारनाथ : केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद जहाँ तीर्थयात्रियों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई है, वहीं धाम में पुनर्निर्माण का कार्य तेज़ी से जारी है। हिमालय क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के कामों पर तेजी से काम हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान में ट्रैक रूट निर्माण, विभागीय आवास, एचटीटीपी, मंदाकिनी–सरस्वती संगम क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण, शिव उद्यान पार्क और शौचालय निर्माण जैसे प्रमुख कार्यों में 50 से अधिक मजदूर जुटे हुए हैं।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता बर्फबारी शुरू होने से पहले अधिकतम कार्यों को पूरा करने की है। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में भी कार्य बिना रुके जारी रहेंगे।

इसी के साथ वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए पुराने गरूड़ चट्टी पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। इस मार्ग पर करीब 150 मजदूर काम कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि 2026 की यात्रा समाप्ति तक यह मार्ग पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा।

नया मार्ग बन जाने के बाद घोड़ा–खच्चरों और पैदल यात्रियों का रास्ता अलग हो जाएगा, जिससे भीड़ प्रबंधन आसान होगा और तीर्थयात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment