---Advertisement---

नर्सिंग बेरोजगारों का सीएम आवास कूच, हाथीबड़कला में हंगामा ,मारपीट का आरोप

By: Neetu Bhati

On: Tuesday, December 9, 2025 10:30 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून । नर्सिंग एकता मंच के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में नर्सिंग संगठन के सभी बेरोगारों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच निकाला था। कूच शुरू होते ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथीबड़कला में माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने बेरोजगारों को रोकने की कोशिश की तो दोनों ओर से नोकझोंक बढ़ गई और करीब दो घंटे तक भारी हंगामा चलता रहा।

इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी पर एक महिला प्रदर्शनकारी से मारपीट करने का आरोप लगा है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। आंदोलनकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखने आए थे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग किया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वैन में बैठाकर एकता विहार छोड़ दिया। वहीं नर्सिंग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि बेरोजगार नर्सिंग युवा कई दिनों से वर्षवार भर्ती निकालने और आयु सीमा में छूट देने जैसी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। मजबूर होकर मुख्यमंत्री आवास कूच करना पड़ा।

कूच में कांग्रेस, यूकेडी, बेरोजगार संघ और स्वाभिमान मोर्चा के प्रतिनिधि भी समर्थन देने पहुंच गए। मंच ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की भी मांग की गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment