---Advertisement---

आंदोलित वकीलों से मिलने नहीं पहुँचा कोई सरकारी प्रतिनिधि, आज भी प्रदेशव्यापी हड़ताल

By: Neetu Bhati

On: Saturday, November 15, 2025 8:27 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून। राजधानी दून में वकीलों का आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी है, लेकिन अब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे बातचीत के लिए नहीं पहुंचा है। इससे नाराज वकीलों ने शनिवार को भी प्रदेशव्यापी हड़ताल करने और दून कोर्ट के बाहर जाम लगाने का एलान किया है।

हरिद्वार रोड पर फिर लगा जाम, कई क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रभावित

शुक्रवार को वकीलों ने नए और पुराने कोर्ट परिसर के बीच हरिद्वार रोड पर जाम लगाया। इस वजह से प्रिंस चौक, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, सुभाष रोड सहित कई इलाकों में ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि नया कोर्ट परिसर तैयार होने के बाद भी वकीलों के लिए चैंबर नहीं बनाए गए, जिससे सभी बेहद परेशान हैं।

चैंबर निर्माण पर अटका मामला, एमडीडीए ने मांगे करोड़ों रुपये

पुराने कोर्ट परिसर में रैन बसेरे का शिलान्यास तो कर दिया गया है, लेकिन चैंबर निर्माण के लिए एमडीडीए ने चार करोड़ रुपये से अधिक का डेवलपमेंट शुल्क बताया है। चैंबर बनाने के लिए अलग से करोड़ों रुपये की जरूरत होगी।
वकीलों ने सरकार से आर्थिक मदद मांगी है, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार का कोई प्रतिनिधि उनकी समस्या सुनने तक नहीं आया, जिससे वकीलों का आक्रोश बढ़ गया है।

शनिवार को भी रहेगा चक्का जाम

नाराज वकीलों ने शनिवार को सुबह 10:30 बजे से शाम तक जाम लगाने की चेतावनी दी है। बीते कुछ दिनों से वकील हरिद्वार रोड पर तय समय पर चक्का जाम कर रहे हैं।
शुक्रवार के आंदोलन में अधिवक्ता राजीव शर्मा बंटू, गगनदीप सिंह थापर, सिद्धार्थ पोखरियाल, अनिल पंडित, भानू प्रताप सिसोदिया और शगुन चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

विधायक बुटोला और व्यापार मंडल ने दिया समर्थन

बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला भी शुक्रवार को आंदोलन स्थल पहुंचे और वकीलों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से तुरंत समाधान निकालने की अपील की।
दून वैली उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने भी वकीलों के आंदोलन को समर्थन दिया।

जाम के बीच एंबुलेंस को दिया गया रास्ता

जाम के दौरान हरिद्वार रोड पर एक एंबुलेंस फंस गई। इस पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने वकीलों से रास्ता खाली करने को कहा। एंबुलेंस को सुरक्षित निकलने दिया गया, जिसके बाद जाम फिर से लगा दिया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment