---Advertisement---

सेलाकुई में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बढ़ाई गई सुरक्षा चौकसी

By: Neetu Bhati

On: Saturday, November 15, 2025 8:09 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून। दिल्ली में हाल ही में हुए बम विस्फोट के बाद देहरादून जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। इसी क्रम में गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस और पीएसी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों में भरोसा बढ़ाना और उन्हें सतर्क रहने के लिए जागरूक करना था।

फ्लैग मार्च कस्बा सेलाकुई, पीठ वाली गली, निगम रोड, बायाखाला और जमनपुर जैसे इलाकों से होकर गुजरा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि जिले में चेकिंग और गश्त को तेज कर दिया गया है और सुरक्षा प्रणाली पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदेहास्पद गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। साथ ही सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि वाली सूचनाएं साझा न करने की सलाह भी दी गई।

एसएसपी देहरादून के निर्देश अनुसार जिलेभर में सुरक्षा अभियान जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment